
वाघरेला रोटली रेसिपी जिसे रोटी का पोहा भी कहा जाता है, एक सरल रेसिपी है जिसमे रोटी को हींग, लाल मिर्च, कढ़ी पत्ता के साथ पकाया जाता है. आप इसमें बची हुई रोटी का भी प्रयोग कर सकते है. यह हर गुजराती घर में सुबह के या शाम के नाश्ते के लिए बनाया जाता है.
वाघरेला रोटली रेसिपी को सुबह या शाम के नाश्ते के लिए मसाला चाय के साथ परोसे.
अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,