
थक्काली रसम रेसिपी एक ट्रेडिशनल रेसिपी जिसे दक्षिण भारत के हर घर में बनाया जाता है. यह टमाटर रसम बनाने में बहुत आसान है और आप इसे सूप की तरह भी सर्दियों में पी सकते है. इसमें टमाटर के साथ इमली का प्रयोग होता है जो इसमें खट्टापन देता है.
थक्काली रसम रेसिपी को चावल, टमाटर प्याज सांबर और बीटरूट थोरन के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद है, तो आप यह भी बना सकते है,